आज हैदराबाद में सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का वेडिंग रिसेप्शन, देखें पहली तस्वीरें
साइना और पारुपल्ली कश्यप पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में थे. जिसके बारे में साइना ने कुछ वक्त पहले ही खुलासा किया था.
![आज हैदराबाद में सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का वेडिंग रिसेप्शन, देखें पहली तस्वीरें Saina Nehwal and Parupalli Kashyap, The Wedding reception party in Hyderabad आज हैदराबाद में सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का वेडिंग रिसेप्शन, देखें पहली तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/16213118/SAYNA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: बीते शुक्रवार को स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की खबर दोते हुए सभी को हैरान कर दिया. साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप मुंबई में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शादी के बंधन में बंधे हैं. इसके बाद आज ये जोड़ी हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट कर रही है. इस रिसेप्शन पार्टी की सबसे पहली तस्वीर सामने आ चुकी है जिसमें साइना नीले रंग के लहंगे और गुलाबी दुप्पटा ओढे़ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं पारुपल्ली कश्यप ने नीले रंग का कुर्ता में साइना के साथ ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वो काफी डैशिंग लग रहे हैं.
भारतीय बैडमिंटन के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को लेकर एलान किया था. इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगें लेकिन दो दिन पहले ही शादी कर इन्होंने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था.
आपको बता दें कि साइना और पी कश्यप पिछले 10 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. साइना ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हाल ही में खुलासा किया था. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए साइना ने बताया कि दोनों साल 2008 से ही एक दूसरे को जानते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)