(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indonesia Open 2022: भारत को लगा बड़ा झटका, साइना-कश्यप ने इंडोनेशिया ओपन से वापस लिया नाम
Saina Nehwal Indonesia Open 2022: भारतीय बैडमिंटन की स्टार जोड़ी साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज 500 से नाम वापस ले लिया.
Saina Nehwal Parupalli Kashyap Prannoy H. S. Indonesia Open 2022: भारतीय बैडमिंटन की स्टार जोड़ी साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप और हाल ही में थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत के नायक रहे एच एस प्रणय ने मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज 500 से नाम वापस ले लिया. ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर नाम वापिस लिया जबकि हैमस्ट्रिंग चोट से उबरे कश्यप अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
कश्यप ने कहा, ‘‘चयन ट्रायल से पहले मुझे हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और सात सप्ताह ठीक होने में लग गए. इसके बाद टखने में चोट लग गई. अब मैं ठीक हूं लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘साइना ने इसलिये नाम वापिस लिया क्योंकि बहुत सारे टूर्नामेंट होने हैं. वह इसमें नहीं खेलकर अगले सप्ताह खेलेगी.
प्रणय ने कहा, ‘‘मैं इंडोनेशिया में नहीं खेलूंगा. अगला टूर्नामेंट खेलूंगा. मैं फिट हूं और अगले टूर्नामेंटों का इंतजार है.’’ पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है.
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता मिली है. वह अपने अभियान का आगाज डेनमार्क के हंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगघुस के खिलाफ करेंगे. शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी क्रिस्टियन के खिलाफ अपने रिकॉर्ड के सुधारना चाहेंगे. दोनों बीच दो मुकाबलों में सेन को हर बार निराशा मिली है.
थॉमस कप के नायक किदांबी श्रीकांत की गैरमौजूदगी में मुख्य ड्रॉ में सेन के अलावा समीर वर्मा होंगे जिनका सामना क्वालीफायर से होगा.
थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू की कोशिश इस बार और आगे बढ़ने की होगी. वह डेनमार्क की रेखा क्रिस्टोफर्सन के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को शुरुआती दौर में स्थानीय खिलाड़ी प्रमुद्या कुसुमावर्धन और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटन से भिड़ना होगा
महिला युगल वर्ग में दो भारतीय जोड़ियां हैं. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की 22वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के सामने ब्राजील की जैकलिन लीमा और सामिया लीमा की चुनौती होगी. सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ली सो ही और शिन सेउंग चान की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1St T20: धोनी की तरह खुद को बनाना चाहता है दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी, बताया माही ने क्यों किया प्रभावित