नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए खास रहने वाला है. देश की दो बड़ी शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल गोल्ड के लिए आमने-सामने होगी.


22 साल की ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधू एड़ी में खिंचाव के कारण मिक्स्ड टीम इवेंट में नहीं खेल सकी थी. उन्होंने सेमिफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन मिशेले लि को 26 मिनट में 21-18, 21-8 से हरा कर फाइनल का टिकट कटाया वहीं दुनिया की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी साइना ने 2014 की सिल्वर मेडल विजेता क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी.


दोनों के फाइनल में पहुंचने से भारत का गोल्ड और सिल्वर पक्का हो गया है.


सेमीफाइनल मुकाबली जीतने के बाद सिंधू ने कहा, ‘‘मैं काफी कंसिसटेंट थी. हालांकि पहला गेम काफी करीबी रहा लेकिन दूसरे गेम में मैंने अच्छी बढ़त बना ली और मजबूती से पकड़ बनाए रखी. यह मेरे लिए अच्छा मुकाबला रहा जो दो ही गेम में खत्म हो गया.’’


2010 दिल्ली खेलों की चैम्पियन साइना और 2014 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता सिंधू पिछले साल नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आमने सामने थी जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी.


कब और कहां होगा मुकाबला
बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला कैरारा स्पोर्ट्स एरिना में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होंगे. पहले पुरुषों का मुकाबला होगा जिसके खत्म होने के बाद महिला फाइनल की शुरुआत होगी.


कहां देखें मुकाबला
भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स का प्रसारण सोनी के स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. उसके साथ आप एबीपी न्यूज़ पर खबरों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.


गोल्ड के लिए उतरेंगे किदाम्बी
हाल ही में वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन बने किदाम्बी श्रीकांत भी फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने मेन्स सेमीफाइनल में 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडल विजेता इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-10, 21-17 से हराया. तीन बार के ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता ली चोंग वेइ ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के एच एस प्रणय को 21-16, 9-21, 21-14 से मात दी.