नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीते साल रियो ओलंपिक में देश का नाम रौशन कर कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाते हुए इनाम का रकम ना मिलने का आरोप लगाया है.

साक्षी ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्वीट कर पूछा 'मैडल का वादा मैंने पूरा किया, इनाम का वादा कब पूरा करेगी सरकार.'




 




आपको बता दें कि ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाने के बाद हरियाणा सरकार ने साक्षी मलिक के लिए ढाई करोड़ का इनाम देने का एलान किया था. लेकिन साक्षी के मुताबिक इसे पूरा नहीं किया गया.

हालांकि हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने साक्षी के आरोपों को पूरी तरह सिरे से नकारते हुए गलत बताया और कहा, 'ढाई करोड़ रुपये का चेक पहले ही दिया जा चुका है, साक्षी मलिक को नौकरी देने के लिए यूनिर्विसिटी में अलग भी पोस्ट बनाई गई है.'