Sakshi Malik on Vinesh Phogat-Bajrang Punia: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपना उम्मीदवार बनाएगी. दोनों पहलवानों ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के प्रबल आसार है. बहरहाल, इस बीच पहलवानों के आंदोलन में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ प्रमुख चेहरा रहीं साक्षी मलिक का बयान आया है.
'मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मैं जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके...'
साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा कि शायद आज वे पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए इस्तीफा दे रहे हैं. यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए. महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी. मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मैं जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है.
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Vinesh Phogat Resign: विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी नौकरी