ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की अगुवाई में भारतीय पहलवानों ने जीते सभी चार स्वर्ण
साक्षी ने महिलाओं के 62 किलोग्राम में आसानी से पहला स्थान हासिल किया. साक्षी के चारों मुकाबले एकतरफा रहे लेकिन रविंदर को पाकिस्तान के एम बिलाल को हराने के लिये मशक्कत करनी पड़ी.
काठमांडूः ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक की अगुवाई में भारतीय पहलवानों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में रविवार को यहां कुश्ती में चार गोल्ड मेडल जीते. भारत ने इस तरह से कुश्ती में अपना दबदबा बनाये रखा. उन्होंने अब तक सभी 12 वर्गों में गोल्ड मेडल जीते हैं. साक्षी ने महिलाओं के 62 किलोग्राम में आसानी से पहला स्थान हासिल किया.
अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता रविंदर ने पुरुष फ्रीस्टाइल के 61 किलोग्राम में सोने का तमगा हासिल किया. साक्षी के चारों मुकाबले एकतरफा रहे लेकिन रविंदर को पाकिस्तान के एम बिलाल को हराने के लिये मशक्कत करनी पड़ी.
पवन कुमार (पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा) और अंशु (महिला 59 किग्रा) ने भी अपने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीता. सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन गौरव बालियानन (74 किग्रा) और अनिता शेरोन (68 किग्रा) क्रमश: पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल में अपने मुकाबले खेलेंगे.
सानिया मिर्जा ने किया खुलासा, बताया- कैसे पहली बार शोएब मलिक से मिलीं थीं