बेहतरीन खेल से और अपनी शानदार कप्तानी से फैंस का दिल जीतने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्डकप के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वहीं धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भी लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. अब उनकी पत्नी साक्षी ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.


साक्षी धोनी ने ट्विटर पर माही के रिटायरमेंट की बात करने वालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ये सिर्फ अफवाहें हैं! मैं समझती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर बना दिया है." इसके साथ उन्होंने धोनी रिटायर का हैशटैग भी दिया. हालांकि साक्षी ने कुछ मिनटों बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.



टीम इंडिया को कई खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था. उनके फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल 2020 के जरिए उनकी टीम में वापसी हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से धोनी और उनके फैंस की उम्मीदों को झटका लग गया.


यह पहला मौका नहीं है जब साक्षी को धोनी के संन्यास की खबरों का खंडन करना पड़ा. पिछले साल सितंबर में भी उन्होंने सोशल मीडिया धोनी के रिटायरमेंट की अफवाहों पर लगाम लगाई थी. वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल 13 अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है और T20 विश्वकप की भी इस महामारी के कारण स्थगित होने की पूरी संभावना है.


ये भी पढ़ें


आज ही के दिन CSK बना था लगातार दूसरी बार IPL चैंपियन, आज तक नहीं कर पाया कोई ये कारनामा
कोहली की तारीफ में बोले पूर्व ऑलराउंडर बॉथम- भारतीय टीम के लिए सही हैं विराट, अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं