Sam Harrison hits 8 sixes in an over: एक बल्लेबाज एक ओवर में कितने रन बना सकता है. आप कहेंगे कि एक ओवर में 6 गेंदें होती हैं, अगर बल्लेबाज सभी 6 गेंदों पर छक्के मारता है तो 36 रन बनेंगे. लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज है जो इन आंकड़ों को गलत साबित कर दिया है. उसने ऐसा कारनामा किया है कि क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो बल्लेबाज और उसने एक ओवर में कितने छक्के लगाए हैं. 


एक ओवर में जड़े 8 छक्के


ऑस्ट्रेलिया के सैम हैरिसन(Sam Harrison) ने सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब और किंग्सले-वुडवाले सीनियर क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान एक ओवर में रिकॉर्ड 8 छक्के जड़ दिए. उन्होंने सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब के लिए खेलते हुए एक ओवर में 8 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. ये कारनामा उन्होंने नैथन बेनेट के ओवर में किया. बेनेट ने ओवर में 8 गेंदें फेंकी, जिसमें 2 नो-बॉल रही. बेनेट ने पारी के 39वें ओवर में 50 रन खाए. 


सैम ने इसके बाद 40वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. वह 39वें ओवर के बाद 80 रन पर थे और 40वें ओवर में 22 रन बनाने के साथ उन्होंने शतक पूरा किया. सैम की सेंचुरी की बदौलत सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब ने 40 ओवर में 276 रन बनाए. 


पहले भी एक ओवर में 77 रन बन चुके हैं


यह पहली बार नहीं है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 से ज्यादा रन दिए है. न्यूजीलैंड में एक फर्स्ट क्लास मैच में बर्ट वेंस ने एक ओवर में 77 रन दिए थे. ये अब तक एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. 


ये बल्लेबाज जड़ चुके हैं 6 छक्के


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 3 खिलाड़ियों ने 6 छक्के लगाए हैं. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप-2007 में इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया. इसके अलावा वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड श्रीलंका के खिलाफ 6 छक्के लगा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नर्वस हैं Kohli? विराट ने दिया ये जवाब


Ramiz Raja के इस बयान पर भड़के Mohammad Aamir, जमकर साधा निशाना