IPl10 की पहली हैटट्रिक और T20 में 20 मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज़ बने सैमुएल बद्री
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 142 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई की टीम आखिरी अप़डेट मिलने तक मुश्किल में नज़र आ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमुएल बद्री के टी20 करियर की ये पहले हैट-ट्रिक है. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में 20 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने आज अपने 4 ओवरों के स्पेल में कुल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
इतना ही नहीं बद्री के हाथों फेंका गया गेंदबाज़ी में आरसीबी का तीसरा ओवर मेहन भी रहा. जो कि आईपीएल सीज़न 10 का पहला मेडन ओवर है.
सबसे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बद्री ने पार्थिव पटेल को क्रिस गेल के हाथों 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने मैक्कलेनेघन को पहली ही गेंद पर मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवाया और इसके बाद हैट-ट्रिक बॉल पर बद्री ने कप्तान रोहित शर्मा को गुगली पर क्लीन-बोल्ड कर दिया.
उन्होंने लाजवाब गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पारी के तीसरे ओवर में ही 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस की टीम को शुरूआत में ही मुश्किल में फंसा दिया.
लगातार 3 गेंदों पर पार्थिव पटेल, मिचेल मैक्कलेनेघन और कप्तान रोहित शर्मा के विकेट चटकाकर आरसीबी के गेंदबाज़ सैमुएल बद्री आईपीएल सीज़न 10 में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -