Sania Mirza: 22 साल का सफर...6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया का चमकदार करियर
Sania Mirza Grand Slam Farewell: सानिया मिर्जा ने आज (27 जनवरी) अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबला खेला. उनका 22 साल का इंटरनेशनल करियर अब खत्म हो गया है.
![Sania Mirza: 22 साल का सफर...6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया का चमकदार करियर Sania Mirza Achievements career Journey Grand slam and WTA Titles Sania Mirza: 22 साल का सफर...6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया का चमकदार करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/2927522e978b780b1d20c83dad7d4c8d1674814239320300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza Career: ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को 6-7(2), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया मिर्जा के प्रोफेशनल करियर का यह आखिरी मुकाबला था. हाल ही में उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद संन्यास लेने का एलान किया था. ऐसे में जब उन्होंने आज (27 जनवरी) अपना आखिरी मुकाबला खेला तो मैच के बाद उनकी आंखे नम हो गईं.
36 वर्षीय सानिया ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम मुकाबला 18 साल की उम्र में खेला था. हालांकि उनके प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत इससे काफी पहले ही हो गई थी. साल 2001 में उन्होंने इंडिया के ITF टूर्नामेंट के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अगले 22 साल तक उन्होंने टेनिस की दुनिया में खूब रंग जमाया. यहां देखें सानिया के करियर की हाईलाइट्स...
भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी
सानिया मिर्जा ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने जीत दर्ज की. वह इस ग्रैंड स्लैम में महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड तक पहुंची. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं. इसके बाद यूएस ओपन 2005 में वह महिला सिंगल्स के चौथे राउंड तक पहुंची थी.
साल 2005 में ही सानिया ने पहला सिंगल्स WTA टूर टाइटल जीता था. यह उपलब्धि हासिल करने वाली भी वह पहली भारतीय महिला थीं. इसी साल वह टॉप-50 रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रही. वह WTA न्यूकमर ऑफ दी ईयर भी चुनी गई. इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टेनिस जगत में यह मुकाम हासिल नहीं हुआ था.
यहां से सानिया मिर्जा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में जीतती रहीं. उन्होंने बैक टू बैक WTA डबल्स टाइटल्स जीते और ग्रैंड स्लैम में भी अपनी छाप छोड़ती गईं. साल 2007 में वह WTA सिंगल्स रैंकिंग में 27वें पायदान पर थीं. सानिया ने अपने करियर में एक सिंगल्स WTA टाइटल और 43 डबल्स WTA टाइटल्स जीते.
6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल्स
साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते.
महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग
सानिया मिर्जा सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. 13 अप्रैल 2005 को ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया था. वह 91 हफ्तों तक टॉप पर बरकरार रहीं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)