Sania-Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक में आया नया मोड़, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक में नया मोड़ सामने आया है. हालांकि, इस स्टार कपल ने अभी तक तलाक का औपचारिक एलान नहीं किया है.
![Sania-Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक में आया नया मोड़, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce new twist know detail Sania-Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक में आया नया मोड़, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/e62fbe167ec16ed3c18766e16371eb8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce New Twist: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में मिर्जा-मलिक शो में अपनी तलाक से संबंधित सवाल नहीं पूछने की गुजारिश की थी. लेकिन क्रिकेटर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो गुस्सा आना लाजिमी है. शोएब मलिक इंस्टाग्राम बायो में अभी भी सानिया मिर्जा के पति बने हुए हैं. इन दोनों ने अभी तक तलाक की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. शोएब इंस्टा पर सुपरवूमन सानिया के पति के रूप में दर्ज हैं. उनके इस इंस्टा बायो ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
शोएब ने कही थी यह बात
शोएब मलिक ने इससे पहले तलाक की अफवाह पर मीडिया से कहा था कि उन्हें और सानिया मिर्जा को अकेला छोड़ दिया जाए. यह हमारा निजी मामला है. इस सवाल का जवाब न तो मैं और न ही मेरी वाइफ दे रही हैं. इसे छोड़ दें. जब मीडिया शोएब से तलाक के बारे में सवाल कर रही है तो ऐसे में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का सोलो फोटोशूट जलवा जारी है. हालांकि इस कपल के पास अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ने के लिए कुछ कानूनी मुद्दे हैं. वहीं सानिया ने अभी तक तलाक के मुद्दे पर बात नहीं की है.
क्या हैं लीगल इश्यू?
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक एक टीवी शो को लेकर प्रतिबद्ध हैं. दोनों ने चैनल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और उसी के लिए शूटिंग पूरी करने की जरूरत है. जियो न्यूज के मुताबिक, सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कपल तलाक के लिए फाइल कर सकता है.
सानिया और शोएब के रिश्ते में पहली भी कई बार खटास आ चुकी है. ऐसी अफवाहें आती रही हैं कि मलिक ने सानिया के साथ धोखा किया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उनके एक करीबी सूत्र का कहना है कि यह निश्चित है कि दोनों की राह जुदा हैं. लेकिन सानिया और शोएब अपने बेटे इजहान मिर्जा के को-पेरेंट बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
ILT20 League: नाइट राइडर्स का कप्तान बनने पर सुनील नारायण ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)