Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट नोट में शोएब मलिक को किया इग्नोर, तलाक की अफवाह फिर हुई तेज
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाह एक बार फिर तेज हो गई है. दरअसल, सानिया ने अपने रिटायरमेंट नोट में शोएब का जिक्र कहीं नहीं किया.
![Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट नोट में शोएब मलिक को किया इग्नोर, तलाक की अफवाह फिर हुई तेज Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce rumuros fumes after she ignore malik in her retirement note Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट नोट में शोएब मलिक को किया इग्नोर, तलाक की अफवाह फिर हुई तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/51e72e4f9441c4b6decefe12844c76981673690715309127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: भारतीय टीम की दिग्गज महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आधिकारिक रूप से टेनिस को अलविदा कह दिया. उन्होंने इसका एलान 13 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर किया. सानिया ने अपने भावुक पोस्ट में अपने माता-पिता, बहन, कोच, बेटे समेत सभी का शुक्रिया अदा किया. हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने अपने पोस्ट में अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का जिक्र कहीं भी नहीं किया.सानिया के रिटायरमेंट पोस्ट में उनके पति शोएब मलिक के नाम नहीं आने के बाद इन दोनों की तलाक की खबरें और तेज हो गई हैं.
शोएब मलिक को किया नजरअंदाज
सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर टेनिस से संन्यास का एलान करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया. इस नोट में उन्होंने अपने सफल टेनिस जर्नी के लिए अपने माता-पिता, बहन, कोच, फीजियो सभी को धन्यवाद कहा है. हालांकि सानिया के इस नोट में कहीं भी उनके पति शोएब मलिक का नाम नजर नहीं आया. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही है. वहीं सानिया के रिटायरमेंट पोस्ट में शोएब के नाम नहीं होने के बाद यह अफवाहें और तेज हो गई हैं.
जल्द ले सकते हैं दोनों तलाक
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सानिया और शोएब कानूनी मसले हल करने के बाद तलाक की घोषणा कर देंगे. ये दोनों करीब 12 साल के शादी के रिश्ते को खत्म करने की ओर आगे बढ़ चुके हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों लीगल मसलों पर बातचीत कर रहे हैं. इसके हल होने के बाद तलाक का ऐलान किया जा सकता है. इन दोनों के पास एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है. आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 में आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर एक्शन में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)