सानिया मिर्जा को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, स्पोर्ट्स बिजनेस में कर सकती हैं एंट्री
सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक को यूएई की ओर गोल्डन वीजा मिला है. गोल्डन वीजा हासिल करने के बाद सानिया मिर्जा अब स्पोर्ट्स से जुड़ा हुई कोई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने गोल्डन वीजा प्रदान किया है. सानिया मिर्जा तीसरी ऐसी भारतीय बन गई हैं जिन्हें यूएई की ओर से गोल्डन वीजा मिला है. सानिया मिर्जा के अलावा उनके पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य शोएब मलिक को भी यूएई की सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है. गोल्डन वीजा मिलने के बाद सानिया मिर्जा खेलों से जुड़ा हुआ कोई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.
हैदराबाद की रहने वाली 34 वर्षीय मिर्जा और पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले 39 साल के मलिक ने 2010 में शादी की थी. शादी के बाद से ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में रह रहे हैं. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक तीन साल का बेटा है, जिसका नाम इजहान है.
यूएई सरकार ने 2019 में वीजा के लिए एक नई प्रणाली के रूप में गोल्डन वीजा की स्थापना की गई थी. इसने विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना देश में रहने और बिजनेस करने की सुविधा दी जाती है. ये वीजा पांच या 10 साल की अवधि के लिए होते हैं. गोल्डन वीजा अपने आप ही रेन्यू भी हो जाता है.
स्पोर्ट्स बिजनेस में हाथ आजमा सकती हैं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने गोल्डन वीजा मिलने पर खुशी जाहिर की है. सानिया मिर्जा का कहना है कि वह यूएई में और ज्यादा वक्त बिताने के लिए उत्साहित हैं. इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने यूएई में खेल से जुड़े बिजनेस की शुरुआत करने के भी संकेत दिए हैं. दोनों खिलाड़ियों की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''हमें यूएई का वीजा मिलने पर बेहद खुशी है. हम यूएई में स्पोर्ट्स से जुड़े बिजनेस के विकल्प तलाशने की कोशिश करेंगे.''
जिन अन्य खिलाड़ियों को गोल्डन वीजा दिया गया है, उनमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुइस फिगो और टेनिस की दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच शामिल हैं. मनोरंजन उद्योग से, बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान और संजय दत्त को यह वीजा मिला है.