Sania Mirza: भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बताया है कि वे हज यात्रा पर जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते इसकी जानकारी दी है और कामना की है कि उनसे जीवन में जो भी पाप हुए हैं, अल्लाह उन्हें जरूर माफ करेगा. सानिया ने एक अच्छा इंसान बनने की बात लिखी और बताया कि वो अपना ईमान बेहतर करके वहां से लौटेंगी. सानिया ने यह अपडेट पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के 5 महीनों बाद दिया है.


सानिया मिर्जा ने लंबा-चौड़ा मैसेज लिखकर बताया, "मेरे प्रियजनों, मुझे हज की पवित्र यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. मैं अपने जीवन में बदलाव के सफर पर निकल रही हूं और आप सभी से अपनी सब गलतियों के लिए माफी मांगती हूं. मैं आशा करती हूं कि अल्लाह मेरी प्रार्थनाओं को सुनेगा और मेरा मार्गदर्शन करेगा. मुझे बहुत भाग्यशाली होने की अनुभूति हो रही है. कृपया मुझे अपने विचारो और परार्थनाओं में रखें. यह मेरे लिए जीवन की बेहद खास यात्रा रहेगी. मुझे आशा है कि मैं एक बेहतर इंसान बन सकूंगी और अपने ईमान को मजबूत कर सकूंगी." सानिया मिर्जा के पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने कमेन्ट सेक्शन में कहा कि कृपया उन्हें भी सानिया अपनी दुआओं में याद रखें. उन्होंने सानिया के भले की कामना की है.






क्या होता है हज?


हज दरअसल इस्लाम के 5 स्तंभों में से एक है. हज यात्रा साल में एक बार होती है और 2024 में यह 14 जून से 19 जून तक की जाएगी. हज करते समय मुसलमान अल्लाह से अपने पापों को मिटाने और सही राह दिखाने की दुआ करते हैं. हर साल हज सऊदी अरब के मक्का में किया जाता है. कहा जाता है कि एक मुसलमान का अपने जीवन में कम से कम एक बार हज यात्रा करना आवश्यक होता है.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: अदनान सामी ने पाकिस्तान की हार का उड़ाया मजाक, वायरल मीम देख नहीं रोक पाएंगे हंसी