Sania Mirza Properties: पिछले दिनों भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया. दोनों का निकाह तकरीबन 14 साल पहले 2010 में हुआ था. बहरहाल, शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन क्या आप सानिया मिर्जा की नेट वर्थ और कुल संपत्ति के बारे में जानते हैं? सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम जीते. इनमें से दो ग्रैंड स्लैम उन्होंने साल 2015 में जीते थे. साल 2009, 2012, 2014 और 2016 में सानिया ने एक-एक ग्रैंड स्लैम जीता था. दरअसल, सानिया मिर्जा की प्रॉपटी और नेट वर्थ जानकर हैरान जाएंगे. इस टेनिस स्टार की कुल संपत्ति करोड़ों में है.


सानिया मिर्जा का नेट वर्थ कितना है?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेनिस से सानिया मिर्जा से सलाना तकरीबन 3 करोड़ रुपए कमाई करती हैं. साथ ही सानिया मिर्जा की कुल नेट वर्थ तकरीबन 200 करोड़ रुपए है. टेनिस के अलावा सानिया मिर्जा कई ब्रॉन्ड्स से मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा यह भारतीय दिग्गज अपना टेनिस अकादमी चलाती हैं, जिससे करोड़ों रुपए की कमाई होती है. स्पोर्ट्सकीडा के मुताबिक, सानिया मिर्जा के पास हैदराबाद के अलावा दुबई में आलीशान घर है. हैदराबाद के घर की कीमत तकरीबन 13 करोड़ रुपए है.


सानिया मिर्जा के पास कारों का है शानदार कलेक्शन...


इन सब के अलावा सानिया मिर्जा के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. सानिया मिर्जा के कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडबल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. बताते चलें कि सानिया मिर्जा टेनिस जगत की मशहूर चेहरा रही हैं. सानिया मिर्जा का जन्म 1986 में मुंबई में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई हैदराबाद से की. सानिया मिर्जा ने तकरीबन 18 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पहली बार 2003 में मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों ने साल 2010 में निकाह करने का फैसला किया. लेकिन अब दोनों कपल का तलाक हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने सुपर-8 में बनाई जगह, अफगानिस्तान का अगले राउंड में जाना तय! लेकिन न्यूजीलैंड...