भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सानिया मिर्जा ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने टेलेंट मैनेजमेंट एंजेंसी कॉर्नरस्टोन के साथ एक समझौते साइन किया है. समझौते के तहत छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी इस एजेंसी के साथ मिलकर काम करेगी.


एजेंसी विशेष रूप से उनके विज्ञापन, डिजिटल सक्रियता और अन्य संभावित व्यावसायिक अवसरों का प्रबंधन करेगी. सानिया ने कहा, ''कॉर्नरस्टोन सफलतापूर्वक पूरे भारत में प्रतिभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है और मुझे विश्वास है कि हम आगे बढ़ने के साथ बहुत सारे दिलचस्प काम करेंगे. टीम युवा है, प्रेरित है और मुझे अपने ब्रांड को विकसित करने की उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है.''


तैतीस साल की सानिया गैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी है. मां बनने के बाद सानिया मिर्जा ने इस साल सफलतापूर्वक कोर्ट पर वापसी की. सानिया मिर्जा को फेड कप हार्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


इस साल की वापसी


अक्टूबर 2018 में बेटे इजहान को जन्म देने के बाद सानिया ने इस साल जनवरी में कोर्ट में वापसी की. नाडिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल में महिला युगल खिताब जीतकर सफलता हासिल की.


सानिया मिर्जा लॉकडाउन के दौरान इंडिया में ही थीं. वहीं सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक पाकिस्तान में ही थे. हालांकि अब जल्द ही सानिया मिर्जा को अपने पति शोएब मलिक से मिलने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब मलिक को इंग्लैंड दौरे पर देरी से जुड़ने की अनुमति दे दी है.


वसीम जाफर ने नई पारी का आगाज किया, उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने