Sania Mirza के आखिरी मैच के बाद पाकिस्तान से बरसा प्यार, Waqar Younis ने किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट
Sania Mirza Australian Open: सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास ले लिया है. उनके आखिरी मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरवकार यूनुस ने शुभकामनाएं दी हैं.
Sania Mirza Australian Open: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबला ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला. सानिया का करियर शानदार रहा है और उन्होंने इस दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. सानिया के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. हरभजन सिंह और श्रेयस अय्यर ने विश किया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने भी ट्वीट किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सानिया को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''बेस्ट विशेज सानिया मिर्जा. टेनिस की इतिहास आपके बिना अधूरा है. मुझे यकीन है कि आपकी जिंदगी टेनिस कोर्ट के बाद भी बहुत अच्छी होगी.'' श्रेयस अय्यर ने भी खास अंदाज में विश किया. उन्होंने सानिया के फेयरवेल वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''बधाई सानिया मिर्जा. आपका करियर शानदार रहा. आप स्पोर्टिंग आइकन हैं.''
सानिया के फेयरवेल को लेकर पूर्व पाकिस्तान की खिलाड़ी वकार ने दिल जीत लेने वाला ट्वीट किया. उन्होंने सानिया की फोटो ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की है. वकार ने सानिया को चैंपियन बताया है.
What words come to mind when one think of Sania? For me it’s Passion,Perseverance and sheer Hard Work. Congratulations @MirzaSania on an outstanding career and all the Best in your second innings #Legend #Tennis #Champion♥️ @AustralianOpen pic.twitter.com/4w1d3eVgAL
— Waqar Younis (@waqyounis99) January 27, 2023
Best wishes @MirzaSania as you bid farewell to your highly successful #GrandSlam career. History of #tennis will be incomplete without you. I am sure your life beyond the Tennis court will be as interesting as your accomplishments in sports.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 27, 2023
Congratulations @MirzaSania 👏 What a wonderful career at the very top of the sport. A sporting icon 🙌 https://t.co/9zwPxcnnYq
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) January 27, 2023
यह भी पढ़ें : Australian Open 2023: अंतिम मैच खेलने के बाद भावुक हुईं सानिया, फाइनल में हार के साथ खत्म हुआ करियर