Sania Mirza Australian Open: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबला ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला. सानिया का करियर शानदार रहा है और उन्होंने इस दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. सानिया के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. हरभजन सिंह और श्रेयस अय्यर ने विश किया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने भी ट्वीट किया.


पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सानिया को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''बेस्ट विशेज सानिया मिर्जा. टेनिस की इतिहास आपके बिना अधूरा है. मुझे यकीन है कि आपकी जिंदगी टेनिस कोर्ट के बाद भी बहुत अच्छी होगी.'' श्रेयस अय्यर ने भी खास अंदाज में विश किया. उन्होंने सानिया के फेयरवेल वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''बधाई सानिया मिर्जा. आपका करियर शानदार रहा. आप स्पोर्टिंग आइकन हैं.''  


सानिया के फेयरवेल को लेकर पूर्व पाकिस्तान की खिलाड़ी वकार ने दिल जीत लेने वाला ट्वीट किया. उन्होंने सानिया की फोटो ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की है. वकार ने सानिया को चैंपियन बताया है.  














यह भी पढ़ें : Australian Open 2023: अंतिम मैच खेलने के बाद भावुक हुईं सानिया, फाइनल में हार के साथ खत्म हुआ करियर