Sania Mirza Source of Income: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल लेवल पर खेलना शुरू कर दिया था. वो डबल्स कम्पटीशन में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकी हैं और तीन बार डबल्स और तीन बार मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता भी रही हैं. मगर उन्होंने साल 2023 में अपने करीब दो दशक लंबे टेनिस करियर को अलविदा कह दिया था. सानिया उसके बाद भी बेहद आनंदमयी जीवन व्यतीत कर रही हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर सानिया की कमाई का जरिया क्या है?


कमाई का जरिया


जी न्यूज के अनुसार सानिया मिर्जा जा नेटवर्थ करीब 218 करोड़ रुपये है. सानिया भारत में काफी लोकप्रिय हैं और सेलिब्रिटी होने के चलते कई कंपनियां उनसे अपना प्रमोशन करवाती हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट अनुसार सानिया किसी ब्रांड के लिए एक एडवर्टाइजमेंट शूट करने के लिए 60-70 लाख रुपये चार्ज करती हैं और वो सालाना करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं.


जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सानिया मिर्जा ने प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट किया हुआ है. हैदराबाद में उनके आलीशान घर की कीमत 13 करोड़ आंकी गई है, वहीं उनका दुबई में अपार्टमेंट भी लक्जरी चीजों से लैस है. सानिया अक्सर सोशल मीडिया पर दुबई के घर से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उनकी अपनी टेनिस अकादमी भी है, जिसका नाम सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी (SMTA) है. उनकी अकादमी हैदराबाद और दुबई में भी सक्रिय है.


सानिया मिर्जा का करियर


सानिया मिर्जा ने साल 2003 में प्रोफेशनल लेवल पर टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने मिक्स्ड डबल्स प्रतिस्पर्धा में तीन और डबल्स कम्पटीशन में भी तीन बार ग्रैंड स्लैम जीता हुआ है. इसके अलावा 2016 रियो ओलंपिक्स में सानिया मिर्जा और रोहण बोपन्ना की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वो एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में कई बार की मेडल विजेता रह चुकी हैं. उनका डबल्स में जीत-हार रिकॉर्ड 536-248 का रहा.


यह भी पढ़ें:


Sania Mirza: सानिया मिर्जा तलाक के बाद किसके साथ गुजार रही हैं जिंदगी? हर हफ्ते देती हैं अपडेट