Anant-Radhika: सानिया मिर्जा ने भी अनंत-राधिका की शादी में की शिरकत, खूबसूरत लाल ड्रेस पहन चुरा लिया दिल
Sania Mirza: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा रेड कलर की ड्रेस पहनकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची. सानिया ने अपने लुक से सभी का दिल चुरा लिया.

Sania Mirza In Anant-Radhika Ashirwad Cremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस शादी में दुनिया भर के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे थे. शादी में खेल जगत के भी कई सितारे नज़र आए थे, जिसमें भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल रहीं. सानिया मिर्जा ने शादी के बाद हुए 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शिरकत की थी. इस फंक्शन में सानिया लाल ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपनी इस ड्रेस से सभी का मानिए दिल चुरा लिया.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी की थी. इसके बाद अगले दिन यानी 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का फंक्शन रखा गया था. इसी इवेंट में सानिया मिर्जा नज़र आईं. सानिया के इवेंट में पहुंचने की वीडियो भी सामने आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट में पहुंचने के बाद सानिया ने तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिए. इसके अलावा उन्होंने अपने लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम के ज़रिए भी शेयर की थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में किया 'हज'
बता दें कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में हज किया था. वह पिछले महीने हज के सफर पर गई थीं. हज पर जाने से पहले उन्होंने सभी से माफी मांगी थी. अब वह यहां शादी के इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं.
झेल चुकी हैं तलाक का दर्द
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा तलाक के दर्द से गुज़र चुकी हैं. सानिया ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी, दोनों की यह शादी 2024 में खत्म हो गई. 20 जनवरी, 2024 को शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली. इस शादी से पहले ही शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें काफी तेज़ थीं, जो मलिक का शीदा के बाद कंफर्म हो गई थीं.
ये भी पढ़ें...
युवराज सिंह ने बनाई ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, एमएस धोनी को नहीं दी जगह; अपने 'दुश्मन' को भी किया शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

