नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की हाई-प्रोफाइल शादी लगभग एक दशक पहले दोनों देशों में चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि सानिया शोएब से पहली बार कहां मिलीं थीं. 2010 में दोनों ने शादी की थी लेकिन इससे पहले वो कहां मिले इसको लेकर अब सानिया मिर्जा ने खुद खुलासा किया है.
इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने यह राज खोला है. सानिया ने बताया है कि कैसे और कहां वह पहली बार अपने पति शोयब मलिक से मिलीं . सानिया ने बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि नियति ने उन्हें मिलाया लेकिन बाद में इस बात का एहसास हुआ कि शोएब ने वास्तव में मिलने की योजना बनाई थी.
सानिया ने शो के दैरान कहा,'' हम एक दूसरे को सोशल मीडिया से जानते थे लेकिन हम पहली बार होबार्ट के एक रेस्तरां में टकराए जहां छह बजे के बाद कोई इंसान तो क्या जानवर भी नहीं जाता है..'' सानिया मिर्जा ने आगे कहा,'' मैने सोचा कि नियति ने हमें मिलाया है. बाद में मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने वास्तव में रेस्तरां में आने की योजना बनाई थी क्योंकि मैं वहां थी. मैं भाग्य को पूरा श्रेय दे रही थी लेकिन ऐसा स्पष्ट रूप से नहीं था.''
बता दें कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद में शादी की और फिर पाकिस्तान के सियालकोट में उनका वालिमा समारोह हुआ. इस जोड़े ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पहले बच्चे तो जन्म दिया. सानिया शोएब ने अपने बेटे का नाम इज़हान मिर्ज़ा मलिक रखा है.
यह भी देखें
रेप की घटनाओं पर SP सांसद डॉ एसटी हसन बोले- बलात्कारियों को जिंदा जमीन में दफनाया जाए
उन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- सीएम को घटना की जिम्मेदारी लें और कुछ करें