शादी की 10वीं सालगिरह पर सानिया मिर्जा का मजाकिया अंदाज, कहा- Expectation vs Reality
सानिया मिर्जा ने शादी की 10वीं सालगिरह पर दो तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में शोएब मलिक काफी हैरान नज़र आ रहे हैं.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार को अपनी शादी की 10वीं सालगिरह सेलिब्रिट की. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सानिया मिर्जा 12 अप्रैल 2010 को शादी के बंधन में बंधे थे. अपनी शादी की 10वीं सालगिरह के मौके पर सानिया मिर्जा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनकी वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
सानिया मिर्जा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में तो यह स्टार कपल काफी खुश नज़र आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में शोएब मलिक किसी बात को लेकर हैरान नज़र आ रहे हैं. सानिया मिर्जा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''शोएब शादी की सालगिरह मुबारक. शादी का एक दशक पूरा होने के बाद हम ऐसे दिखते हैं.''
सानिया मिर्जा ने इस मैसेज के साथ Expectation vs reality भी लिखा है. सानिया मिर्जा ने ट्वीट के जरिए मजाक करने की कोशिश की है. हालांकि दोनों स्टार खिलाड़ियों के फैंस ने इस ट्वीट पर शादी की सालगिरह की मुबारक बात भी दी है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे हैं सानिया मिर्जा
इस वक्त पूरी दुनिया मुश्किल हालात के गुजर रही है. ऐसे वक्त में सानिया मिर्जा ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. सानिया मिर्जा ने हाल ही जानकारी दी थी कि उन्होंने लोगों की मदद के लिए 1.25 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. सानिया मिर्जा ने कहा, ''जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हम एक टीम बनाकर एक कोशिश कर रहे हैं. हम हजारों लोगों के खाने का प्रबंध करेंगे.''
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन बोले- वर्ल्ड कप का फाइनल नाटकीय मुकाबला था