Sania Mirza Prime Minister Narendra Modi: पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था. सानिया मिर्जा का टेनिस करियर शानदार रहा है. जब उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा तो कई बड़ी हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं और प्रतिक्रिया दीं. वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खत लिखकर सानिया मिर्जा को शानदार करियर के लिए बधाई दी थी. अब सानिया मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खत का जवाब दिया है. दरअसल, उन्होंने खत लिखकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.


'मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी'


सानिया मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे खत का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें भारतीय टेनिस स्टार ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. आदरणीय प्रधानमंत्री ने जिस तरह खत लिखकर मेरी हौंसलाअफजाई की है, मैं उसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गौरव महसूस किया है.





'


'भारत को गौरवान्तित करने के लिए अपना सौ फीसदी देती रहूंगी'


सानिया मिर्जा आगे लिखती हैं कि मैंने हमेशा अपने मुल्क के लिए सौ फीसदी दिया है और आगे भी अपना योगदान देती रहूंगी. मैं भारत को गौरवान्तित करने के लिए अपना सौ फीसदी देती रहूंगी. इस मदद के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया... गौरतलब है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था. फिलहाल, वह वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटर की भूमिका निभा रही हैं. इस भारतीय टेनिस स्टार ने इंटरनेशनल टेनिस के कई बड़े खिताब अपने नाम किए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर की भविष्यवाणी, बताया टेस्ट करियर में कितने बना सकते हैं रन