(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुलदीप यादव के लिए बेहद अहम होगा IPL, टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका- संजय बांगड़
बांगड़ का मानना है कि रविंद्र जडेजा भारत की विश्व कप टी-20 टीम में क्रुणाल पंड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे. सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुलदीप ने 150 से अधिक विकेट लिए हैं.
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि अगले साल होने वाला आईपीएल कुलदीप यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बांगड़ का कहना है कि अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हें टी 20 विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है. कुलदीप हाल ही में नौ महीने के अंतराल के बाद वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारत की टी-20 टीम में लौटे है. उन्होंने आखिरी बार इस साल फरवरी की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में खेला था.
पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा, ''यह कुलदीप के फैंस के लिये बहुत बड़ी बात है और जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो उसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिये और यहां तक कि छोटे फॉर्मेट में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. '' उन्होंने कहा, ''कुलदीप के लिये यह आईपीएल बेहद अहम होगा और अगर वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बाहर रखना आसान नहीं होगा.''
इसके साथ ही बांगड़ का मानना है कि रविंद्र जडेजा भारत की विश्व कप टी-20 टीम में क्रुणाल पंड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे. उन्होंने कहा, ''रविंद्र जडेजा का क्रुणाल पंड्या पर पलड़ा भारी है क्योंकि क्रुणाल एक समय में चार ओवर का कोटा पूरा करने में सक्षम नहीं है और जडेजा अभी शानदार फार्म में है.''
कुलदीप यादव ने छह टेस्ट, 53 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं. सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुलदीप ने 150 से अधिक विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें-
पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ बोले- IPL में होने चाहिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के बहुत करीब- एमएसके प्रसाद