नई दिल्ली: केएल राहुल को जब टीम में विराट ने पंत से आगे खिलाया था और बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी थी तो सभी को यही लगा था कि कहीं विराट गलती तो नहीं कर रहे. लेकिन यहां राहुल ने इस मौके को एक बार में ही लपक लिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन किया. इसका नतीजा ये निकला कि पंत को पूरे टी20 और कुछ मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा. ऐसे में अब संजय मांजरेकर ने राहुल की तारीफ की है.


भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि इस समय भारत की वनडे टीम में लोकेश राहुल नंबर-5 के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस समय लोकेश राहुल सबसे सही विकल्प हैं, लेकिन जब राहुल शीर्ष क्रम में जाएं तब के लिए हमें सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों को ढूंढ़ते रहना चाहिए."


राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवरों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ भी अहम भूमिका निभाई.


मांजरेकर ने यह बात ट्विटर पर एक प्रशंसक द्वार पूछे गए सवाल पर कही. मांजरेकर से साथ ही इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप में नंबर-4 और हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंन श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या के नाम सुझाए.


मांजरेकर को हाल ही में बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल में हटा दिया है.