संजू सैमसन ने इस वेस्टइंडीज के गेंदबाज का लिया नाम, कहा- इसे खेलने में होती है बहुत परेशानी
संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज का नाम लेकर कहा कि इस गेंदबाज को खेलने में उन्हें काफी दिक्कत होती है. सैमसन आईपीएल में लगातार खेलते आए हैं लेकिन इंटनरेशनल क्रिकेट में उन्हें अब तक ऐसा मौका नहीं मिला.
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने उस गेंदबाज का नाम लिया है जिसे खेलने में सैमसन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन आईपीएल में इस बल्लेबाज ने कई विदेशी गेंदबाजों का सामना किया है.
साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद सैमसन ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने आईपीएल में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की अगर बात करें तो सैमसन को अभी तक उतने ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं.
टीम इंडिया के लिए पहली बार साल 2014 में सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला. उस दौरान सैमसन सिर्फ 19 साल के थे हालांकि वो डेब्यू नहीं कर पाए थे लेकिन उसी साल टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया और फिर अब जाकर 4 साल बाद पिछले साल वो टीम में शामिल हुए.
संजू सैमसन ने इस दौरान उस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन का नाम लेते हुए कहा कि इस गेंदबाज को खेलने में उन्हें काफी मुश्किल होता है. वेस्टंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान सैमनस को बेंच पर ही बिठाए रखा गया और उन्हें खेलने के मौका नहीं मिला. हालांकि सैमसन को यहां न्यूजीलैंड में दो मैच खेलने के लिए मिले जहां वो अपने आप को साबित नहीं कर पाए.