CWG 2022: गोल्ड नहीं जीतने से दुखी हूं, लेकिन अब पापा को पान की दुकान पर बैठने नहीं दूंगा: सिल्वर मेडल विजेता संकेत सरगर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने यह मेडल 55 किलो वेट कैटेगरी में अपने नाम किया.
Sanket Sargar Reaction: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने यह सिल्वर मेडल वेटलिफ्टिंग के 55 किलो वेट कैटेगरी में जीता. हालांकि, संकेत सरगर को गोल्ड मेडल से चूंकने का गम है, लेकिन पिता बेटे अपने के सिल्वर मेडल जीतने से भी बेहद खुश हैं. दरअसल, संकेत सरगर के पिता महाराष्ट्र के सांगली में पान बेचने का काम करते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शुरू होने से पहले उन्होंने अपने पिता से दावा किया था कि वह गोल्ड मेडल जीतेंगे.
'मैं नहीं चाहता कि पिता अब पान की दुकान चलाएं'
सिल्वर मेडल जीतने के बाद संकेत सरगर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि मेरा यह पदक परिवार की किस्मत बदलने वाला साबित होगा. मैं नहीं चाहता कि पिता अब पान की दुकान चलाएं. 21 साल के संकेत अपनी वेट कैटेगरी में एक समय गोल्ड मेडल जीतते नजर आ रहे थे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उन्होंने कुल 248 किलो (113+ 135 किलो) वजन उठाया और दूसरे स्थान पर रहे.’ उन्होंने कहा कि सिल्वर मेडल जीतने के बाद मैंने पिता और मां से बात की.
'गोल्ड आता तो अच्छा रहता, लेकिन...'
संकेत सरगर ने कहा कि मेडल जीतने के बाद मैंने अपने पिता और मां से बात की. मेरे पिता ने कहा कि गोल्ड आता तो अच्छा रहता, लेकिन सिल्वर से भी मैं खुश हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि देखते हैं कि मेडल जीतने के बाद मेरे लाइफ में क्या बदलाव आता है, क्योंकि मेरे पिता ने कहा था कि गोल्ड मेडल जीतने से लक में बदलाव हो जाता है. मेरे माता-पिता मेरी इस सफलता से भी खुश हैं. साथ ही मेरे परिवार के लोग लगातार मुझे बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND W vs PAK W Score Live: मंधाना ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक, जीत के करीब टीम इंडिया