Sanket Sargar Wins Silver Commonwealth Games 2022 Prime Minister Narendra Modi: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. संकेत चोटिल होने की वजह से गोल्ड मेडल से चूक गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ देश और दुनिया की और भी बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.


21 साल के संकेत ने 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है. उनके इस प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ''संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित रजत पदक हासिल करना राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संकेत को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग की 55 किलोग्राम कैटेगरी में रजत पदक जीतने पर संकेत सरगर को बहुत-बहुत बधाई. #CommonwealthGames2022 में इस शानदार शुरुआत पर पूरे देश को आप पर गर्व है. आपकी यह उपलब्धि हमारे भारतीय दल को और अधिक प्रेरित करने का काम करेगी.


देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी संकेत को बधाई दी. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश मिल रहे हैं.


















यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं Sanket Sargar, खुद बताया कारण


Sanket Sargar: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी