एक्सप्लोरर
Advertisement
हेराथ के लिये अभ्यास मैच है, हमारे लिये सुनहरा मौका: संजू सैमसन
श्रीलंका के कप्तान रंगाना हेराथ के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय मैच भले ही अभ्यास मैच हो लेकिन मेजबान कप्तान संजू सैमसन के लिये यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के खिलाफ अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका है.
कोलकाता: श्रीलंका के कप्तान रंगाना हेराथ के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय मैच भले ही अभ्यास मैच हो लेकिन मेजबान कप्तान संजू सैमसन के लिये यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के खिलाफ अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका है.
सैमसन ने मैच से पहले पत्रकारों से कहा,‘‘हेराथ काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं. उनके लिये यह अभ्यास मैच है लेकिन हमारे लिये उनका सामना करने का सुनहरा मौका है. वह श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है. वह लीजैंड हैं और उनके खिलाफ खेलना शानदार अनुभव होगा.’’
बीसीसीआई ने तीसरे दर्जे की टीम चुनी है जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जो मौजूदा रणजी ट्राफी मैच नहीं खेल रहे हैं.
सैमसन ने कहा,‘‘टीम का हर खिलाड़ी पिछले कई साल से इस स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रहा है. यह एक ही मैच है लेकिन हम सभी के लिये बड़ा मौका है. हमें इसे अच्छे प्रदर्शन के लिये बड़े मंच की तरह देखना चाहिये और हर किसी को मौका देना चाहिये.’
नमन ओझा के घायल होने के कारण सैमसन को कप्तानी सौंपी गई है. उसने कहा,‘‘मैं एक सत्र में केरल की कप्तानी कर चुका हूं और मैं इस चुनौती के लिये तैयारी हूं. हम घरेलू मैचों में काफी समय से साथ खेल रहे हैं लिहाजा तालमेल अच्छा है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion