कोलकाता: श्रीलंका के कप्तान रंगाना हेराथ के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय मैच भले ही अभ्यास मैच हो लेकिन मेजबान कप्तान संजू सैमसन के लिये यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के खिलाफ अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका है.

सैमसन ने मैच से पहले पत्रकारों से कहा,‘‘हेराथ काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं. उनके लिये यह अभ्यास मैच है लेकिन हमारे लिये उनका सामना करने का सुनहरा मौका है. वह श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है. वह लीजैंड हैं और उनके खिलाफ खेलना शानदार अनुभव होगा.’’

बीसीसीआई ने तीसरे दर्जे की टीम चुनी है जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जो मौजूदा रणजी ट्राफी मैच नहीं खेल रहे हैं.

सैमसन ने कहा,‘‘टीम का हर खिलाड़ी पिछले कई साल से इस स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रहा है. यह एक ही मैच है लेकिन हम सभी के लिये बड़ा मौका है. हमें इसे अच्छे प्रदर्शन के लिये बड़े मंच की तरह देखना चाहिये और हर किसी को मौका देना चाहिये.’

नमन ओझा के घायल होने के कारण सैमसन को कप्तानी सौंपी गई है. उसने कहा,‘‘मैं एक सत्र में केरल की कप्तानी कर चुका हूं और मैं इस चुनौती के लिये तैयारी हूं. हम घरेलू मैचों में काफी समय से साथ खेल रहे हैं लिहाजा तालमेल अच्छा है.’’