Sarabjot Singh On Yusuf Dikec Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को मेडल दिलाया. वहीं, अब सरबजोत सिंह ने सुर्खियां बटोरने वाले तुर्कीय के शूटर युसुफ डिकेक और मनु भाकर पर अपनी बात रखी है. सरबजोत सिंह ने कहा कि वह साल 2011 से युसुफ डिकेक को अपना आदर्श मानते हैं. दरअसल, पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में तुर्कीय के निशानेबाज यूसुफ डिकेक अपने 'गियरलेस' मेडल शूटआउट के बाद खूब वायरल हुए थे.
पेरिस ओलंपिक के मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने कहा कि मैं 2011 से यूसुफ के वीडियो देख रहा हूं. वह हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. आज वह 51 साल के हैं. मैंने कोशिश की, लेकिन मैं उनकी पूर्णता की बराबरी नहीं कर सका. अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं उनसे पूछता कि वह क्या खाते हैं. इसके अलावा सरबजोत सिंह ने मनु भाकर पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किस तरह की बातें होती हैं. सरबजोत सिंह ने कहा कि हमारी बातचीत आमतौर पर इतनी होती थी कि, अपना 100 प्रतिशत देना है. उन्होंने शर्माते हुए और मुस्कुराते हुए बताया कि, हम कुछ मजाक-मस्ती भी करते थे. कभी मैं उसका मजाक उड़ाता, कभी वह मेरा मजाक उड़ाती थी.
सरबजोत सिंह कहते हैं कि मेरी ट्रेनिंग 9 बजे होनी थी, जबकि मनु भाकर की 12 बजे, अलग-अलग. मिक्स सेशन 30 मिनट तक चला, जिसके पहले उसने अलग से प्रशिक्षण लिया और मैंने अलग से. जब सरबजोत से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पसंदीदा हथियार - अपनी शूटिंग गन को कोई नाम दिया है... इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने इसे कोई नाम नहीं दिया. हालांकि उन्होंने कहा, 'जब मैंने हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, तो मैंने हथियार पर 'SSINGH30' लिखवाया. यह मेरा सबसे अच्छा हथियार है, क्योंकि मेरा मेडल 30 सितंबर को आया था.
ये भी पढ़ें-