Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है. भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, इसके बाद शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल मिला है.


भारतीय शूटर सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने मेंस टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत के लिए आज के दिन का दूसरा मेडल है.






भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी इतिहास रचने चूकीं...


हालांकि, इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी इतिहास रचने से चूक गई. दरअसल, रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह फाइनल मुकाबले में हार गई. रोशिबिना देवी को 60 किलोग्राम वीमेंस कैटेगरी में चीन की खिलाड़ी ने हराकर गोल्ड मेडल जीता. अगर आज रोशिबिना देवी फाइनल जीतने में कामयाब रहती तो इतिहास बना देती. भारत एशियन गेम्स के वूशु में कभी गोल्ड मेडल नहीं सका. रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह चूक गई हैं.





 


इससे पहले बुधवार को सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि इसके बाद 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. साथ ही 50 मीटर राइफल इवेंट में भारत की सिफ्ट कौर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023 Day 4: टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल्स, पांचवें दिन भी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद


Asian Games 2023 Day 4: शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर के साथ भारत ने दूसरे खेलों में भी जीते मेडल्स, पढ़ें चौथे दिन कैसा रहा प्रदर्शन