Shooting World Cup: शूटिंग वर्ल्ड कप में सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया गोल्ड, एयर पिस्टल इवेंट में सोने पर साधा निशाना
Shooting WC 2023: शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. भोपाल में खेल जा रहे इस वर्ल्ड कप में भारत के सरबजोत सिंह ने गोल्ड जीता है.
Sarabjot Singh: भारत के सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता है. उन्होंने एयर पिस्टल इवेंट में सीधे सोने पर निशाना साधा है. बता दें कि यह शूटिंग वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित हो रहा है. मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में आज से ही इस वर्ल्ड कप में प्रतियागिताओं का आगाज हुआ है.
ये आयोजन भोपाल की ‘एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी’ में हो रहा है. इस शूटिंग वर्ल्ड कप में अलग-अलग रायफल/पिस्टल शूटिंग कंपटीशन होंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए 30 से ज्यादा देशों के 200 से ज्यादा शूटर भोपाल पहुंचे हैं. इनके साथ 75 से ज्यादा टेक्निकल ऑफिशियल भी आए हैं. इस वर्ल्ड कप में भारत से कुल 37 शूटर हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 20 पुरुष हैं और 17 महिलाएं हैं.
India's Sarabjot Singh wins gold in men's air pistol event in Shooting World Cup
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2023
ये देश ले रहे हैं हिस्सा
इस शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत समेत जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं.
भारतीय शूटर्स को चीन से मिलेगी कड़ी चुनौती
चीन ने इस शूटिंग वर्ल्ड कप में अपने 37 खिलाड़ी भेजे हैं. भारतीय शूटर्स को इनस कड़ी टक्कर मिलेगी. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भारत के शूटर्स चीन से काफी पिछड़े हुए थे. उस टूर्नामेंट में चीन ने 58 मेडल जीते थे, जिनमें 27 गोल्ड थे. वहीं भारत के शूटर्स कुल 34 मेडल ला सके थे, जिनमें महज 12 गोल्ड शामिल थे.
यह भी पढ़ें...