पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं सरफराज अहमद
देश को खिताब दिलाने के बाद टीम जब पाकिस्तान वापस लौटी थी, तो वहां उनका शानदार स्वागत किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.
उन्होंने बताया, “सरफराज को वेस्टइंडीज के हालिया दौरे में मिस्बाह-उल-हक का सहायक बनाया गया था और अब वह टेस्ट कप्तान बन जायेंगे.”
अधिकारी ने कहा, “जब वह स्वदेश लौटेंगे तो पीसीबी चेयरमैन की घोषणा करना महज एक औपचारिकता है. फैसला ले लिया गया है और यह अंतिम है.”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब चेयरमैन शहरयार खान और कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लंदन में थे, तो सैद्धांतिक रूप से सरफराज को टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला किया गया.
चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम का भी कप्तान नियुक्त किया जायेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -