Cristiano Ronaldo Watch: रोनाल्डो को गिफ्ट में मिली करोड़ों की घड़ी, 300 दुर्लभ पत्थरों का बनाने में किया गया है इस्तेमाल
Cristiano Ronaldo: सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र से जुड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो को Jacob & Co ने घड़ी गिफ्ट की. इस घड़ी में 300 Tsavorite पत्थरों का इस्तमाल किया गया है.
![Cristiano Ronaldo Watch: रोनाल्डो को गिफ्ट में मिली करोड़ों की घड़ी, 300 दुर्लभ पत्थरों का बनाने में किया गया है इस्तेमाल Saudi Arabia Football Club Al-Nassr Player Cristiano Ronaldo gifted custom-made watch Here Know In Details Cristiano Ronaldo Watch: रोनाल्डो को गिफ्ट में मिली करोड़ों की घड़ी, 300 दुर्लभ पत्थरों का बनाने में किया गया है इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/448f583042a9c3e555f24410fc612ebb1683887241706428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cristiano Ronaldo Watch: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल-नस्र क्लब के लिए खेल रहे हैं. दरअसल, अल-नस्र क्लब सऊदी अरब का फुटबॉल क्लब है. सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र ने भारी-भरकम राशि खर्च कर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा. वहीं, इस क्लब से क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुड़ने के बाद सऊदी में फुटबॉल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. इसके अलावा यहां आने की खुशी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक महंगी घड़ी गिफ्ट दी गई है.
कितनी है क्रिस्टियानो रोनाल्डो की घड़ी की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र से जुड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो को Jacob & Co ने घड़ी गिफ्ट की है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जो घड़ी गिफ्ट की गई है, वो ख़ास तैयार की गई है और बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब सऊदी अरबिया आ रहे थे, उन्होंने इस घड़ी को पहन रखा था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस घड़ी में 300 Tsavorite पत्थरों का इस्तमाल किया गया है. इस पत्थर की कीमत करोड़ों में होती है.
Tsavorite पत्थर से बनी है क्रिस्टियानो रोनाल्डो की घड़ी
ऐसा माना जाता है कि 300 Tsavorite पत्थर काफी दुर्लभ है. यह पत्थर सऊदी अरबिया के कल्चर को बयां करती हैं. वहीं, इस घड़ी को बनाने वाली कंपनी दावा करती है कि यह अब तक तैयार की गई सबसे शानदार घड़ी में शामिल है. यह घड़ी 47 mm का केस 241 कट के साथ है. गौरतलब है कि अल-नस्र क्लब क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्रति वर्ष 200 मिलियन यूरो दे रहा है. यह कीमत डॉलर में 126.34 मिलियन डॉलर बैठती है. जबकि भारतीय रूपए में यह कीमत 1700 करोड़ रूपये है. अल-नस्र क्लब के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करार 3 साल के लिए है. यानि, अल-नस्र क्लब के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2025 तक बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यशस्वी जायसवाल पर दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)