बुरे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची सऊदी अरब की टीम
विमान में यात्रा करने की सामने आई एक वीडियो में भी पंख के एक हिस्से से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में इस विमान ने किसी तरह विमान ने सही सलामत लैंडिंग की.
फीफा वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मैच से पहले सऊदी अरब की टीम हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब की टीम जिस विमान ने सफर कर रही थी, उसके बाहरी पंख के एक हिस्से से धुंआ निकलने लगा था.
विमान में यात्रा करने की सामने आई एक वीडियो में भी पंख के एक हिस्से से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में इस विमान ने किसी तरह विमान ने सही सलामत लैंडिंग की.
रोसिया एयरलाइन ने कहा कि इसका एक कारण इंजन में खराबी बताया जा रहा है, लेकिन विमान के लैंड होने के बाद दोनों सही तरीके से काम कर रहे थे. रोस्तोव-ऑन-डॉन हवाईअड्डे पर लैंड होने के बाद टीम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई और इस बात की पुष्टि हो गई कि टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित रूप से पहुंच गए हैं.
साउदी अरब की टीम को फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में रूस के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. उसका मुकाबला बुधवार को उरुग्वे से होगा, जिसने पहले ग्रुप मैच में मिस्र को 1-0 से हराया है.