FIFA 2018: सऊदी अरब ने दर्ज की इतिहास की पहली जीत, मिस्र को 2-1 से हराया
फुटबॉल विश्व कप में सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में सऊदी अरब ने मिस्र को 2-1 से हराकर अपने अभियान का विजयी अंत किया. फुटबॉल विश्व कप में सऊदी अरब की यह पहली जीत है.
नई दिल्ली: फुटबॉल विश्व कप में सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में सऊदी अरब ने मिस्र को 2-1 से हराकर अपने अभियान का विजयी अंत किया. फुटबॉल विश्व कप में सऊदी अरब की यह पहली जीत है. दोनों ही टीम विश्व से पहले ही बाहर थी.
वोल्गोग्राड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की और आठवें मिनट में ही कॉर्नर अर्जित किया. हालांकि, मिस्र के डिफेंस ने सऊदी अरब को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी.
शुरुआती झटके के बाद मिस्र ने अपने खेल को बेहतर किया. मिस्र के शानदार डिफेंस के कारण सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने लंबी दूरी से गाले करने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
मैच के 22वें मिनट में अबदल्लाह अल साइद ने हाफ लाइन के पास से मिस्र के स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह को पास दिया जिन्होंने गेंद पर अच्छा नियंत्रण बनाया और गोकलीपर के ऊपर से चिप करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. पिछले कुछ समय से कंधे की चोट से जूझ रहे सलाह का विश्व कप में यह दूसरा गोल है.
पहला गोल दागने के दो मिनट बाद सलाह को मिस्र की बढ़त को दोगुना करने का शानदार मैका मिला. सलाह ने एक बार फिर बॉक्स के पास गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण बनाया और गोलकीपर के ऊपर से चिप करके गोल करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.
सऊदी अरब को 41वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए गोल दागने का मौका मिला लेकिन विश्व कप में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ी मिस्र के 45 वर्षीय गोलकीपर एसाम अल हादरी ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया. हलांकि, वह ज्यादा देर तक अपनी टीम की बढ़त को कायम नहीं रख पाए.
पहले हाफ के इंजुरी टाइम (51वें मिनट) में सलमान अल-फराज ने पेनाल्टी के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी.
बराबरी को गोल करने के बाद सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में दमदार खेले दिखाया. 62वें मिनट में सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के बॉक्स के भीतर शानदार पास करते हुए गोल करने का मौका बनाया लेकिन डिफेंडर आम्रो गाबेर ने महत्वपूर्ण टैकल करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.
मैच के अंतिम 10 मिनटों में दोनों टीमों ने गोल दागने की कोशिश की और अंत में सफलता सऊदी अरब के हाथ लगी. इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में अबदुल्ला ओतायेफ बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया जिस पर हेडर लगाते हुए सालेम अल-दवसारी ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया.