नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ के केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्टे मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रर्दशन करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को महज 130 रनों पर समेट दिया.

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को 3-3 विकेट मिला जबकि भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिया.

इसके साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों ने दोनों पारियों में कम से कम एक-एक विकेट लिए हो. पहली पारी में देखे तो सबसे अधिक भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए थे जबकि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट निकाला था वही स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को विकेट मिला.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जबाव में भारतीय टीम सिर्फ 209 रन नहीं बना पाई थी. इस तरह साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 77 रनों की बढ़त मिला था.