नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन उस दौरान पूरे इंटरनेट पर छा गए जब उन्होंने धोनी को ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती और ठीक कुछ ही देर बाद उन्हें भारतीय फैंस ट्रोल करने लगे. केविन ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि, धोनी जब खेला करते थे तो वो काफी बेहतरीन तरीके से टीम इंडिया और चेन्नई की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाथे थे. ऐसे में लोगों को काफी उम्मीदें होती थी उनसे और वो हमेशा उन उम्मीदों पर कायम उतरते थे.


केविन पीटरसन ने इन बातों को स्टार स्पोर्ट्स को कहा. इसके बाद धोनी के फैंस पीटरसन की तारीफ करने लगे. लेकिन कुछ ही देर में ये सबकुछ बदल गया. जब पीटरसन ने धोनी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर डाली.




पीटरसन ने फोटो के साथ लिखा, "हे धोनी, आप वहां मेरे लिए फील्डर क्यों नहीं रखते? आप लोगों के खिलाफ रन करना कितना आसान है.'' इस पर चेन्नई ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें धोनी पीटरसन को स्टम्पिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ चेन्नई ने लिखा, "कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती."



यही नहीं कई भारतीय फैंस ने पीटरसन को लेकर लिखा कि, आप ये मत भूलो की आप अभी भी उनके पहले टेस्ट विकेट हो. इसके बाद सभी भारतीय फैंस इस पोस्ट पर आ गए और सभी लगातार केपी को जवाब और उन्हें ट्रोल करने लगे.