नई दिल्ली: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. 5 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1 मैच जीतकर बढ़त हासिल कर ली है. वहीं भारत विदेशी जमीन में खेले जा रही सीरीज में कल दूसरी जीत हासिल करने के लिए उतरेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पहले मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से 10-10 छक्के लगाए गए थे. कल खेला जाने वाला मैच 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. वहीं मैच के लिए टॉस 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा जा सकता है.
बता दें कि पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर 203 रन बनाए और भारत को जीतने के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया और जीत हासिल की. लोकेश राहुल ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. इसके अलावा कोहली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए.
भारत की ये हो सकती है टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल,
न्यूजीलैंड की ये हो सकती है टीम
मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिजिन, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉम ब्रुस, ब्लेयर टिकनेर, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी,
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत को टीम से ड्रॉप करने पर सौरभ गांगुली बोले- यह फैसला कप्तान और टीम मैनेजमेंट का
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का फोटो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल