Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RECORD: रूट-बेयरस्टो ने की सचिन-सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी
इससे पहले क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार साल 2010 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 1400 से अधिक रन बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां टेस्ट क्रिकेट के एक साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक टीम के दो बल्लेबाज़ों ने एक साल में 1400 से अधिक रन बनाए हों. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो साल 2016 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में 1400 से अधिक रन बनाकर पहले और दूबसे पायदान पर काबिज़ हैं.
इसके साथ ही आज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया. आज अपनी शानदार पारी के साथ जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ एक ऐसा साझा रिकॉर्ड बना लिया है जो क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक और जोड़ी ही कर पाई है.
कप्तान कुक और कीटन जेनिंग्स के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट और मोईन अली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आखिरी अपडेट मिलने तक अपनी टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को अपनी पहली पारी में भारत के खिलाफ शुरूआती झटकों से उबरते हुए अच्छी शुरूआत की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -