एक्सप्लोरर
Advertisement
जोहानिसबर्ग में हिंसक प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई टीम इंडिया की सुरक्षा
सेंचुरियन से भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के बीच एक बुरी खबर आ रही है. सेंचुरियन के जिस होटल में भारतीय टीम रूकी हुई है उसके आस-पास की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है.
नई दिल्ली/सेंचुरियन: सेंचुरियन से भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के बीच एक बुरी खबर आ रही है. सेंचुरियन के जिस होटल में भारतीय टीम रूकी हुई है उसके आस-पास की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है. जोहानिसबर्ग समेत दक्षिण अफ्रीका के कई इलाकों में ईएफएफ(इकॉनोमिक्स फ्रीडम फाइटर्स) नाम का एक संगठन हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
इस प्रदर्शन के मद्देनज़र दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल जहां टीम इंडिया ठहरी है उसके पास एक मॉल में कुल लोगों ने एक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों को कंपनी के विज्ञापन पर आपत्ति थी. इस तोड़फोड़ और हंगामे को देखते हुए टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मिडरेंड में प्रदर्शनकारियों ने एक मल्टी नेशनल कंपनी के कपड़ों के शोरूम में जमकर तोड़फोड़ की और वहां से सामान चोरी भी किया. भारतीय टीम इसी मॉल के बगल में मौजूद एक सेवन स्टार होटल में रूकी हुई है.
इस घटनाक्रम के बाद मॉल और होटल के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
प्रदर्शनकारी जोहानिसबर्ग के साथ-साथ और भी कई शहरों में प्रदर्शन कर इस मल्टीनेशनल कंपनी के शोरूम पर हमला कर रहे हैं.
ये पूरा मामला मल्टी नेशनल कंपनी के रंगभेदी ऐड के बाद गंभीर हुई. जिसके विरोध में ये संगठन सड़कों पर उतर आया है. हालांकि इस मामले को गर्माता देख इस कंपनी ने अपनी गलती मान ली है.
अभी सेंचुरियन टेस्ट का महज़ एक दिन का खेल ही हो पाया है. जिसमें दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement