नई दिल्ली. भारत और न्यूज़ीलैंड (ind vs nz) के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार जीत दर्ज़ की. इस जीत के बाद अब टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज़ में 3-0 से आगे है. भारत की इस जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बताया कि अगर इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) होते तो वो क्या करते. सहवाग (sehwag) ने कहा कि धोनी (dhoni) सुपर ओवर (Super Over) में बुमराह से कभी भी गेंदबाज़ी नहीं करवाते. इसके साथ ही साथ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने ये भी बताया कि ऐसी स्थिति में धोनी एक तेज़ गेंदबाज़ की जगह स्पिनर की ओर जाते और ऐसे में वो रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) से गेंदबाजी करवाते.


वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने कहा, 'तीसरे टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह का दिन नहीं था. अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) होते तो वो बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराते. ये मैं गारंटी देता हूं. जब एक आदमी का दिन खराब होता है तो फिर वो बचने को देखता है. हालांकि बुमराह ने गेंदबाजी की, लेकिन कहीं ना कहीं बुमराह को खुद पता होगा कि जो वो गेंद फेंकना चाहते हैं वो उसे नहीं डाल पा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उनका दिन खराब था.'


बुमराह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए 


हैमिल्टन टी20 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टी20 करियर का सबसे खराब प्रदर्शन किया. बुमराह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए और उसके बाद सुपरओवर में इस गेंदबाज ने 17 रन दे दिये. सुपरओवर में बुमराह एक भी यॉर्कर नहीं फेंक सके, जिसका फायदा न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने उठाया.


धोनी जडेजा से कराते बॉलिंग- सहवाग


सहवाग ने आगे कहा, 'मैं ये गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तान होते तो जडेजा से सुपरओवर कराते. धोनी जडेजा को एक ही बात कहते कि आगे गेंद नहीं फेंकनी है, उसे बल्लेबाज से दूर रखना है. मुझे लगता है जडेजा 16 क्या 6 रन भी नहीं देते.'


रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद कहा कि टीम इंडिया के बीच बुमराह को सुपरओवर कराने के मुद्दे पर असमंजस था. रोहित ने कहा, 'सुपरओवर में आप योजना नहीं बना सकते कि क्या करना है. आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हैं. जहां तक गेंदबाजी की बात है तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हमारे सबसे अहम खिलाड़ियों में से हैं. कोई विकल्प नहीं था, लेकिन इस बात को लेकर थोड़ा असमंजस था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से सुपरओवर कराया जाए या फिर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से. मगर अंत में आपको ऐसे किसी खिलाड़ी के साथ जाना होता है जो नियमित रूप से यॉर्कर और धीमी गति की गेंदें डाल सकता हो. हमने ऐसा ही किया.'


यह भी पढ़ें-


तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद विलियमसन को आई विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की याद!