एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टी20 वर्ल्ड कप स्टार और 16 साल की शेफाली वर्मा ने टी20 रैंकिंग्स में किया टॉप
16 साल की शेफाली वर्मा महिला टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और अब वो टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच चुकी हैं.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर शेफाली वर्मा महिला टी20 वर्ल्ड कप में छाई हुई हैं और लगातार टीम के लिए रन बना रही हैं. इस दौरान भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम कल इंग्लैंड के साथ ये मुकाबला खेलेगी. इस बीच टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर है. महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज अब महिला टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच चुकी है. वो अब मिताली राज के बाद दूसरी ऐसी महिला बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप किया है.
शेफाली वर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 4 इनिंग्स में अब तक कुल 161 रन बनाए हैं. इसमें 47 और 46 उनका अभी तक का टॉप स्कोर रहा है जो उन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ बनाया. 16 साल की इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है.
As a young girl, Shafali Verma pretended to be a boy just so she could play cricket.
Now, the 16-year-old has risen to be the No.1 T20I batter in the world!
She sat down with us for an exclusive chat about her inspiring journey 📽️ pic.twitter.com/40I8E60u4F
— ICC (@ICC) March 4, 2020
शेफाली की ओपनर पार्टनर स्मृति मंधाना इस दौरान दो स्थान नीचे खिसक गई हैं और फिलहाल छठवें स्थान पर हैं. जेमिमाह रॉड्रिग्स को भी दो पायदान का नुकसान पहुंचा है और फिलहाल वो लेटेस्ट रैंकिंग्स में 9वें स्थान पर हैं. शेफाली वर्मा 761 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया अब तक सभी अपने मैच जीत चुकी है. यहां टीम इंडिया को कल इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. यहां फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि टीम इंडिया इससे पहले साल 2018 में भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टकराई थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement