शेफाली वर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 4 इनिंग्स में अब तक कुल 161 रन बनाए हैं. इसमें 47 और 46 उनका अभी तक का टॉप स्कोर रहा है जो उन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ बनाया. 16 साल की इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है.
शेफाली की ओपनर पार्टनर स्मृति मंधाना इस दौरान दो स्थान नीचे खिसक गई हैं और फिलहाल छठवें स्थान पर हैं. जेमिमाह रॉड्रिग्स को भी दो पायदान का नुकसान पहुंचा है और फिलहाल वो लेटेस्ट रैंकिंग्स में 9वें स्थान पर हैं. शेफाली वर्मा 761 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया अब तक सभी अपने मैच जीत चुकी है. यहां टीम इंडिया को कल इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. यहां फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि टीम इंडिया इससे पहले साल 2018 में भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टकराई थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.