Novak Djokovic: टेनिस स्टार जोकोविच की हुई हत्या की कोशिश? खाने में दिया गया था जहर, जानें पूरा मामला
Novak Djokovic Tennis: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के दौरान उन्हें खाने में दिया जहर दिया गया था.
Novak Djokovic Tennis: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम रिकॉर्ड दर्ज हैं. जोकोविच ने हाल ही में एक हैरान करने वाला दावा किया है. जोकोविच ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से पहले उनके खाने में जहर मिलाया गया था. जोकोविच को कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. उनका वैक्सीन न लगने की वजह से वीजा रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया था. जोकोविच ने दावा किया कि इस दौरान उनके खाने में जहर मिलाया गया था.
दरअसल जोकोविच इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लेने गए हैं. उन्होंने इस दौरान हैरान करने वाला खुलासा किया है. जोकोविच ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके खाने में जहर मिलाया गया था. जोकोविच ने एक मैग्जीन जीक्यू को इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा, ''मुझे मेलबर्न के होटल में जहरीला खाना दिया गया था. मेरी इससे तबियत खराब हो गई थी. मैंने सर्बिया वापसी की तो पता चला कि मेरे शरीर में भारी मेटल्स काफी ज्यादा है. मेरे शरीर में लेड और मरकरी भी बहुत ज्यादा पायी गई.''
जोकोविच के साथ 2022 में क्या हुआ था -
जोकोविच साल 2022 में कोविड19 के नियमों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्हें डॉक्यूमेंट्स में गलत जानकारी देने की वजह से हिरासत में लिया गया था. इसके साथ ही एक होटल में चार दिनों तक रखा गया. यह डिटेंशन सेंटर था. जोकोविच को इसके बाद वापस भेज दिया गया था. दावा किया गया था कि जोकोविच ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी छिपाई थी.
जोकोविच के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड -
जोकोविच के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे 24 मेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके हैं. जोकोविच लंबे वक्त तक दुनिया के नंबर 1 प्लेयर रहे हैं. वे एटीपी रैंकिंग में फिलहाल सातवें पायदान पर हैं. जोकोविच ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक्स में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree: 'अभी बहुत कुछ बाकी', तलाक के मामले पर चहल का बड़ा हिंट, हो गया कंफर्म?