US Open 2021: अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने यूएस ओपन 2021 (US Open 2021) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है. हालांकि, सभी इसके पीछे का कारण जानना चाह रहे हैं.
दरअसल, सेरेना विलियम्स चोट से परेशान हैं और इसी कारण उन्होंने यूएस ओपन 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके पैर की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. अभी भी उनके पैरों में खिचांव है. इसी कारण वह साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
इससे पहले पुरुष कैटेगरी में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और डॉमिनिक थिएम भी यूएस ओपन 2021 से अपना नाम वापस ले चुके हैं. यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होना है. अमेरिका की सेरेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टूर्नामेंट से हटने के बारे में जानकारी दी.
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने लिखा, "सावधानीपूर्वक विचार करने और डॉक्टरों और मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद मैंने यूएस ओपन 2021 से हटने का फैसला लिया है, जिससे मेरा शरीर हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह से ठीक हो सके."
उन्होंने आगे लिखा कि न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे रोमांचक शहरों में से एक है और खेलने के लिए मेरा पंसदीदा प्लेस (स्थान) भी. बता दें कि सेरेना ने यहां 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब जीता है.