Serena Williams Retirement: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 40 साल की हो चुकी हैं लेकिन टेनिस कोर्ट पर उनका जलवा बरकरार है. यूएस ओपन 2022 के पहले राउंड में उन्होंने अपने से बेहतर खिलाड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त दी. सेरेना ने डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया. इसी के साथ सेरेना ने अपने फेयरवेल को भी अगले दो दिन के लिए टाल दिया है.


इस महीने की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि यूएस ओपन 2022 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. टेनिस कोर्ट में लगभग डेढ़ साल से पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद सेरेना ने यह घोषणा की थी. दरअसल, पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना पिछले 450 दिन में केवल एक मैच जीत पाई थीं. उनकी रैंक भी लगातार गिरते हुए 605 पर पहुंच गई थी.


सेरेना के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा था कि यूएस ओपन के पहले राउंड का मैच ही सेरेना का फेयरवेल मैच साबित होगा. काफी हद तक शायद सेरेना को भी इसी बात का अंदाजा था. वह काली चमचमाती ड्रेस में कोर्ट पर पहुंची थी. सेरेना के इस मैच को देखने के लिए पूरा टेनिस कोर्ट फैंस से भरा हुआ था. यहां सेरेना ने उलटफेर किया और वर्ल्ड नंबर-80 डांसा कोविनिच को शिकस्त दे दी. 






सेरेना का अगला मैच दूसरी वरीयता प्राप्त एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट से होगा. यह मैच बुधवार को खेला जाएगा. संभवतः यह सेरेना का आखिरी मैच हो सकता है क्योंकि एनेट बड़ी खिलाड़ी हैं और इस बार यूएस ओपन जीतने की दावेदार भी हैं.


सेरेना के नाम हैं 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल
सेरेना विलियम्स की गिनती टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 27 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं.


यह भी पढ़ें...