एक्सप्लोरर
Advertisement
मेरा और मेरी निजता का सम्मान करें: सेरेना
वाशिंगटन: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी जॉन मेकनरो की ओर से उन पर की गई टिप्पणी का करारा जवाब दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेनिस जगत से संन्यास ले चुके अमेरिकी खिलाड़ी मेकनरो ने कहा था कि अगर सेरेना पुरुष वर्ग में होतीं, तो उन्हें विश्व रैंकिंग में 700वें स्थान पर भी रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता.
मेकनरो की इस टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए सेरेना ने ट्विटर पर कहा, "जॉन, मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे अपनी टिप्पणियों से दूर रखें. ये टिप्पणियां तथ्यों पर आधारित नहीं हैं."
सेरेना ने कहा, "मैंने किसी भी खिलाड़ी की रैंक के साथ कोई मजाक नहीं किया और न ही मेरे पास इसके लिए समय है. मैं गर्भवती हूं. कृपया, मेरा व मेरी निजता का सम्मान करें."
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी रेडियो स्टेशन 'एनपीआर' को दिए एक बयान में सात बार के ग्रैंड स्लैम विजेता मेकनरो ने कहा था, "अगर सेरेना पुरुष वर्ग में खेलतीं, तो वह विश्व रैंकिंग में 700वें स्थान पर होतीं. इसका मतलब हालांकि, यह नहीं कि मैं सेरेना को बेहतरीन खिलाड़ी नहीं मानता. मेरा मानना है कि कुछ भी संभव है. हो सकता हो कि एक समय पर महिला टेनिस खेल सबसे बढ़कर हो."I've never played anyone ranked "there" nor do I have time. Respect me and my privacy as I'm trying to have a baby. Good day sir
— Serena Williams (@serenawilliams) June 26, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी
Opinion