Serena Williams on Retirement: पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने साफ कर दिया है कि उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही वह कोर्ट पर वापसी करेंगी. पिछले महीने यूएस ओपन के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि सेरेना अब कभी टेनिस कोर्ट पर नजर नहीं आएंगी.


सेरेना विलियम्स ने सेन फ्रांसिस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैंने संन्यास नहीं लिया है. मेरी वापसी की संभावना बहुत ज्यादा है. आप मेरे घर आ सकते हैं. मेरे घर में ही टेनिस कोर्ट है.' यूएस ओपन के बाद फिलहाल सेरेना किसी अन्य टूर्नामेंट के लिए तैयारी नहीं कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मैं किसी टूर्नामेंट के लिए नहीं खेल रही हूं. यह बड़ा अजीब भी लग रहा है लेकिन मैं बता दूं कि मैंने अब तक रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं सोचा है.'


अगस्त में दिए थे टेनिस को अलविदा कहने के संकेत
अगस्त 2022 की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टेनिस से दूरी बना रही रही हैं. ऐसे में यूएस ओपन 2022 को उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था. इस ग्रैंड स्लैम में वह तीसरे राउंड तक पहुंची. यहां जब वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच से हारीं तो उन्होंने जिस तरह से कोर्ट से विदाई ली तो यही समझा जाने लगा कि खिलाड़ी के तौर पर उनके करियर का अंत हो गया है. फैंस से लेकर खेल और कला जगत की दिग्गज हस्तियों ने उनके नाम रिटायरमेंट को लेकर संदेश भेजे थे. तब से लेकर अब तक उनके संन्यास को लेकर 'हां-ना' की स्थिति बनी हुई थी.


23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं सेरेना
सेरेना विलियम्स की गिनती टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने करियर में कुल 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 27 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं. ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच